Gramin Vikas Evam Gramin Samaj Question and Answer | ग्रामीण समाज एवं ग्रामीण विकास पर आधारित प्रश्न | Gramin Vikas Important Questions | UPSSSC Uttar Pradesh Lekhpal Exam

Gramin Vikas Evam Gramin Samaj Question and Answer Online Mock Test


Gramin Parivesh Online Mock Test | Previous Year Question Paper for UP Lekhpal | Gramin Samaj aur Gramin Vikash | Important Question For UP Lekhpal Or VEO Re-Exam.


Syllabus of Gramin Viash Evam Samaj for UP Lekhpal and VDO Exam

प्रिया विद्यार्थी ग्रामीण समाज एवं विकास उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती में एक महत्वपूर्ण विषय है। अगर आप Uttar Pradesh Lekhpal भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस विषय में आपकी मजबूत पकड़ होना अति आवश्यक है।


इसलिए Examधन आपके लिए लेकर आया है ग्राम में समाज एवं विकास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह जिसके द्वारा आप इस विषय में महारथी हासिल कर सकते हैं।

up-lekhpal-question-set



ग्रामीण समाज और विकास Subject के Syllabus में क्या-क्या आता है?

ग्राम समाज एवं विकास पर आधारित प्रश्न किन-किन विषयों में से पूछे जाते हैं और इस विषय की तैयारी कैसे की जाए इस बात को लेकर काफी विद्यार्थियों में ब्रह्म रहता है तो आज हम आपके इन सभी संध्या को दूर करने के लिए उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर चर्चा करेंगे जो ग्रामीण समाज एवं विकास पर आधारित हैं और प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं।


परीक्षा की दृष्टि से ग्राम समाज और विकास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु | Some Important Topics of Gramin Samaj aur Vikas | Syllabus for Gramin Vikash aur Samaj for UPSSSC Lekhpal Exam.

  1. ग्रामीण समाजशास्त्र
  2. ग्रामीण जनसंख्या
  3. ग्रामों के प्रकार
  4. ग्रामीण परिवार
  5. ग्रामीण आर्थिक संस्थाएं
  6. ग्रामीण व्यवसाय
  7. कृषि और उत्पादन के ढंग
  8. ग्रामीण जनसंख्या का भूमि से संबंध
  9. ग्रामीण जीवन-स्तर
  10. ग्रामीण विवाह
  11. ग्राम्य विकास भारतीय संदर्भ में
  12. ग्राम्य विकास कार्यक्रम
  13. ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबन्धन
  14. ग्राम्य विकास शोध प्रणालियां
  15. ग्राम्य विकास और भूमि सुधार
  16. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था
  17. केंद्र व राज्य सरकार की ग्राम्य विकास से सम्बन्धित योजनाएं।


ग्रामीण विकास एवं समाज विषय की तैयारी कैसे करें ?


ग्रामीण विकास एवं समाज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्राम विकास अधिकारी और उत्तर प्रदेश लेखपाल की भर्ती में प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप ग्राम विकास अधिकारी या उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो ग्राम विकास एवं ग्राम समाज विषय को कैसे तैयार किया जाए यह प्रश्न आपके मस्तिष्क में अवश्य आया है।



अगर आप ग्राम समाज एवं ग्राम विकास विषय में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण टॉपिक का अध्ययन करें और उससे संबंधित नोट्स बनाएं तथा प्रत्येक टॉपिक के काम से कम 150 से 250 प्रश्न जो गत वर्षो में पूछे गए हैं अवश्य सॉल्व करें इसके माध्यम से आपके उसे टॉपिक में पकड़ भी मजबूत होगी तथा आप उसे विषय से संबंधित प्रश्नों को भी हल कर सकेंगे

ग्राम विकास एवं समाज विषय के लिए कौन सी किताब/Book उपयुक्त है?

ग्राम विकास एवं समाज पर आधारित बाजार में बहुत से प्रकाशन की किताबें उपलब्ध है जिसमें हम आपको रिकमेंड करेंगे कि एक ऐसी पुस्तक खरीदें जिसमें हर टॉपिक विस्तार पूर्वक समझाया गया हो और कम से कम 150 से 200 प्रश्न उस टॉपिक से संबंधित आवश्यक हो जिससे आप उसे विषय को पढ़कर उससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सॉल्व कर उसे विषय में अपनी महारथी हासिल कर सकें।


ग्राम समाज


नगर की तुलना में एक ऐसे निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के देवास स्थान को ग्राफ कहा जाता है और इस ग्राफ में रहने वाली जनसंख्या ज्यादातर प्राथमिक कार्य जैसे कृषि बागवारी मत्स्य पालन कीट पालन आदि से जुड़ी होती है।

महात्मा गांधी जी ने कहा था कि भारत गांव में दिवस करता है उनका यह वाक्य आज भी उतना ही महत्व रखता है जितना पहले लगता था क्योंकि आज भी भारत की अधिकतर जनसंख्या गांव में निवास करती है जिसके चलते भारत को एक कृषि प्रधान देश कहा जाता है।


गांव क्षेत्र का अर्थ क्या होता है


2011 की जनगणना के अनुसार ऐसे क्षेत्र को गांव की संख्या दी जाएगी जो निम्न शर्त को पूर्ण करेगा

1. ऐसा भौगोलिक क्षेत्र जिसकी आबादी 5000 से कम हो।

2. जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम हो।

3. कार्यशील जनसंख्या का 25% भाग कृषि में लगा हो।

Gramay Samaj aur Gramay Vikas Questions And Answer in Hindi 



1. एक बिस्सा का एक दीघा से क्या अनुपात है।

  1. आधा
  2. एक - चौथाई
  3. एक - दसवां
  4. एक - बिस्वा
Ans. 4 एक - बिस्वा


2. एक एकड़ कितने वर्ग गज के बराबर होता है?
  1. 4840
  2. 2025
  3. 4425
  4. 3025
Ans. 1 4840


3. उत्तर प्रदेश में प्रचलित धरातल की माप में से कौन सा सही नहीं है ।
  1. 20 बिस्वा = 1 बीघा
  2. 1बीघा = 55 x 55 वर्ग गज
  3. 20 कचवांसी = 1 बिसवांसी
  4. 20 बिसवांसी = 10 बिस्वा
Ans. 4  20 बिसवांसी = 10 बिस्वा


4. 1 हॉर्स पॉवर बराबर होता है ?
  1. 750 वॉट
  2. 850 वॉट
  3. 700 वॉट
  4. 746 वॉट
Ans. 4 746 वॉट


5. 1 ग्राम पंचायत में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत पद आरक्षित होने चाहिए।

  1. 10%
  2. 20%
  3. 33%
  4. 50%
Ans. 3   33%


6. एक कृषि के मापन की सर्वोत्तम विधि क्या होगी?

  1. जरीब द्वारा
  2. प्लेन टेबल द्वारा
  3. प्रिजमेटिक कंपास द्वारा
  4. ड्यूरोलाइट द्वारा
Ans. 1 जरीब द्वारा


7. भू कृषि का रिकॉर्ड कौन सा है?
  1. गिरदावरी
  2. पंचनामा
  3. जमाबंदी
  4. खतौनी
Ans. 1  गिरदावरी


8 . निम्नलिखित में से कौन से दो जुताई के प्राथमिक उपकरण हैं ?

  1. डिस्क हेरो और कल्टीवेटर
  2. मोल्ड बोर्ड हल और मृदा कुदाल
  3. मोल्ड बोर्ड हल और डिस्क हैरो
  4. डिस्क हल और डिस्क हैरो
Ans. 2  मोल्ड बोर्ड हल और मृदा कुदाल


9. सिंचाई में जल-प्रयोग की कुशल मितव्ययिता के अनुसार कौन सी प्रणाली श्रेष्ठ है ?

  1. फरो प्रणाली
  2. चेक बेसिन प्रणाली
  3. स्प्रिंकलर प्रणाली
  4. ड्रिंप प्रणाली
Ans. 4  ड्रिंप प्रणाली



10. भारत में रजत क्रांति (Silver Revolution) किससे संबंधित है ?

  1. कपास का उत्पादन
  2. स्वच्छ पेयजल का बोतलईकरण
  3. चांदी का उत्खनन
  4. अंडा और चिकन का उत्पादन
Ans. 4  अंडा और चिकन का उत्पादन



Sr. No.

Online Mock Test

Link

1.

Gramin Parivesh Questions Set – 1

Click Here

2.

Gramin Parivesh Questions Set – 2

Click Here

3.

Gramin Parivesh Questions Set – 3

Click Here

4.

Gramin Parivesh Questions Set – 4

Click Here

5.

Gramin Parivesh Questions Set – 5

Click Here

6.

Gramin Parivesh Questions Set – 6

Click Here

7.

Gramin Parivesh Questions Set – 7

Click Here

8.

Gramin Parivesh Questions Set – 8

Click Here

9.

Gramin Parivesh Questions Set – 9

Click Here

10.

Gramin Parivesh Questions Set – 10

Click Here

11.

Gramin Parivesh Questions Set – 11

Click Here

12.

Gramin Parivesh Questions Set – 12

Click Here

13.

Gramin Parivesh Questions Set – 13

Click Here

14.

Gramin Parivesh Questions Set – 14

Available Soon

15.

Gramin Parivesh Questions Set – 15

Available Soon

16.

Gramin Parivesh Questions Set – 16

Available Soon

17.

Gramin Parivesh Questions Set – 17

Available Soon

18.

Gramin Parivesh Questions Set – 18

Available Soon

19.

Gramin Parivesh Questions Set – 19

Available Soon

20.

Gramin Parivesh Questions Set – 20

Available Soon





Some Important Questions asked on Google Search:

FAQ:


Q. 1 यूपी में वीडियो की भर्ती कब आएगी?
Ans. UP Village Devleopment officer (VDO) के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 23 मई, 2023 से शुरू होगी।  उम्मीदवार UPSSSC VDO भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से 12 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते थे। और VDO एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तारीख 19 जून, 2023 है। तथा आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन मोड से करायी गयी साथ ही परीक्षा शुल्क भी इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा लिया गया था 

Q. 2 ग्राम विकास अधिकारी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans.  ग्राम विकास अधिकारी के लिए निम्न मुख्य योग्यता होनी चाहिए 
1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए |
2. आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
3. कंप्यूटर में CCC सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है |  

Q. 3 ग्रामीण विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?
Ans. Gramin Vikas Adhikari (VDO) या ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतन 5200-20200 रुपये प्राप्त होते है ।

Q. 4 ग्राम विकास अधिकारी के कितने एग्जाम होते हैं?
Ans. UPSSSC आयोग ग्राम विकास अधकारी की परीक्षा तीन चरणों में  आयोजन करती है.
1. प्रारम्भिक परीक्षा 
2. Interview 
3. शारीरिक मापदंड Physical test.

Post a Comment