Babar के युद्ध याद करे GK Trick Hindi में | History GK Tricks in Hindi 2024
नमस्कार दोस्तों अगर आप सामान्य अध्ययन को लंबे समय तक याद करना चाहते हैं तो आपको जीके ट्रिक का सहारा लेना होगा इसलिए आज इस जीके ट्रिक में हम आपके लिए लेकर आए हैं बाबर के द्वारा अब तक लड़े गए महत्वपूर्ण युद्ध जो अधिकांश परीक्षा में पूछे जाते हैं।"26 में पानी पिया 27 में खाना खाया 28 में चल दिया 29 में घर गया और 30 में मर गया"
1527 खानवा का युद्ध राणा सांगा
1528 चंदेरी का युद्ध मोदिनी राय
1529 घाघरा का युद्ध महमूद लोदी
1530 में बाबर की मृत्यु हो गई
मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले बाबर जिन्होंने 1526 ई में पानीपत का पहला युद्ध इब्राहिम लोदी के बीच लड़के दिल्ली सल्तनत का अंत कर मुगल साम्राज्य की स्थापना की और इस बीच बाबर ने अनेक युद्ध लड़े जिसके चलते 1526 में पानीपत का पहला युद्ध जो की इब्राहिम लोदी के मध्य हुआ था तथा 1527 में खानवा का युद्ध राणा सागर के मध्य हुआ था और 1528 में चंदेरी का युद्ध जो की मोहिनी राय के बीच हुआ था तथा 1529 में घाघरा का युद्ध जिसमें महमूद लोदी को पराजित किया था और इस प्रकार इन सभी युद्ध के अंत में 1530 में बाबर की मृत्यु हो गई थी।
उपर्युक्त सभी युद्ध बाबर से संबंधित है और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुविकल्प प्रश्न में यह प्रश्न अवश्य पूछ लिया जाता है कि निम्न में से कौन सा युद्ध कब हुआ था अथवा किस्से संबंधित है तो इन सभी युद्ध को जीके ट्रिक के माध्यम से आप आसानी से याद कर सकते हैं।