Science Questions In Hindi | विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हिंदी में
प्रिय विद्यार्थी आपके लिए विज्ञान के One Liner Question जो सभी परीक्षा में पूछे जाते है उन सभी प्रश्न की list आप लोगो के लिए लेकर आये है जो आपकी परीक्षा में बहुत मदद करेगी इसलिए अगर आप किसी एग्जाम को देने जा रहे है तो एक बार Science के Best One Liner Question जरुर देखकर जाये |
2. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
3. खोपड़ी में अस्थियां : → 28
4. कशेरुकाओ की संख्या : → 33
5. पसलियों की संख्या : → 24
6. गर्दन में कशेरुकाएं : → 07
7. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
8. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : → 1 से 3 दिन
9. श्वसन गति : → 16 बार प्रति मिनिट
10. हृदय गति : → 72 बार प्रति मिनिट
11. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
12. रक्तदाव : → 120/80
13. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
14. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
15. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
16. जीन्स की संख्या → 97 अरब
17. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या : → 22
18. शरीर में तत्वों की संखया : → 24
19. चेहरे की अस्थियां : → 14
20. छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट
21. हथेली की अस्थियां : → 14
22. पंजे की अस्थियां : → 5
23. शरीर में पानी की मात्रा → 22 लीटर
24. ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय : → 0.8 से.
25. एक श्वास में खीची गई वायु : → 500 मि.मी.
26. सुनने की क्षमता : → 20 से १२० डेसीबल
27. कुल दांत : → 32
28. दूध के दांतों की संख्या : → 20
29. अक्ल दाढ निकलने की आयु : → 17 से 25 वर्ष
30. रक्त का PH मान : → 7.4
31. ह्दय का भार : → 300 ग्राम
32. महिलाओं के ह्दय का भार → 250 ग्राम
33.रक्त संचारण में लगने वाला समय → 22 से.
34. शरीर में रक्त की मात्रा : → 5 से 6 लीटर (शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
35.शरीर में पानी की मात्रा : → 70
35. फूलों का रंग कौन सी गैस उड़ा देती है → क्लोरीन
36. कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है → सिल्वर आयोडाइड
37. पेंसिल का लेड किसका बना होता है → ग्रेफाइट
38. आतिशबाजी में नीला रंग किस कारण होता है → तांबा
39. आतिशबाजी में पीला रंग किस कारण होता है → सोडियम
40. पाॅलीथीन बनाने में किसका प्रयोग होता है → इथीलिन
41. Non-Stick बर्तनों की ऊपरी परत किसकी बनी होती है → टेफलाॅन
42. मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है → यूरोक्रोम
43. सोडा वाटर बनाने में किसका प्रयोग होता है → कार्बन डाइऑक्साइड गैस
44. किस गैस को ' मृदा गैस ' भी कहा जाता है → जीनाॅन
Tags:
General Science