Gramin Parivesh Question for UP Lekhpal | ग्रामीण परिवेश या समाज Questions for Lekhpal | Gramin Parivesh or Gramin Samaj | VDO Re Exam



ग्रामीण परिवेश एवम् ग्रामीण समाज पर आधारित महत्वपूर्ण प्रशन

gramin-parivesh-question-04





Gramin Samaj एवं ग्राम विकास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

ग्रामीण परिवेश या ग्रामीण समाज पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न है अगर आप उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।  तो ग्रामीण विकास पर आधारित यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं क्योंकि यह प्रश्न संबंधित विषय के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं इन्हीं में से आपको एग्जाम में प्रश्न देखने को मिलेंगे तो अगर आप लेखपाल एग्जाम को उत्तीर्ण करना चाहते हैं तो संबंधित सभी लेखपाल परीक्षा पर आधारित इन प्रश्नों को अवश्य देख ले।




Q.1 सामाजिक अनुसंधान का प्रेरक तत्व है ?

(A) धन की प्राप्ति

(B) यश की प्राप्ति

(C) अज्ञात के प्रति जिज्ञासा

(D) धन और यश की प्राप्ति


Ans- C अज्ञात के प्रति जिज्ञासा

Q.2 सामाजिक अनुसंधान का कौन सा सैद्धांतिक उद्देश्य नहीं है ?

(A) ज्ञान की वृद्धि

(B) नियोजित परिवर्तन

(C) भविष्यवाणी

(D) तथ्यों का स्पष्टीकरण


Ans-B नियोजित परिवर्तन


Q.3 सोशल रिसर्च पुस्तक के लेखक है ?

(A) लुण्डबर्ग

(B) चेंज

(C) पियर्सन

(D) गुडे व हाट


Ans- A लुण्डबर्ग


Q.4 जिज्ञासा मानव का एवं मौलिक गुण है एवं मनुष्य के पर्यावरण की ख़ोज हेतु एक बहुत बडी व्यापक शक्ति है । यह कथन किसका है ?

(A) लुण्डबर्ग

(B) एल्टन मेयो

(C) मैकेंजी

(D) पी.वी.यग


Ans- D पी.वी.यग


Q.5 भोतिक घटनाएं परिमाणात्मक होती है जबकि सामाजिक घटनाएं-

(A) गुणात्मक

(B) परिमाणात्मक

(C) मात्रात्मक

(D) कोई नहीं


Ans- A गुणात्मक



Q.6 प्राकृतिक घटनाओ के विपरीत प्रकार की घटनाओं को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) आर्थिक घटनाएं

(B) सामाजिक घटनाएं

(C) संस्कृति घटनाएं

(D) वैज्ञानिक घटनाएं


Ans- B सामाजिक घटनाएं


Q.7 मिथ्या झुकाव तथा पूर्वाग्रह सभी विज्ञानो में जटिलता पैदा करने वाले कारक होते है। यह मानना है-

(A) लुण्डबर्ग

(B) जोर

(C) कुक

(D) बोगाड्र्स


Ans- A लुण्डबर्ग



Q.8 वैज्ञानिक अध्ययन में किसकी प्रधानता होती है ?

(A) भावना

(B) तर्क

(C) धर्म

(D) कल्पना


Ans- B तर्क


Q.9 द ग्रामर ऑफ साइंस पुस्तक के लेखक है ?

(A) चेंज

(B) पियर्सन

(C) गुडे एवं हाट

(D) पी.वी. यंग


Ans- B पियर्सन


Q.10 किस विद्वान ने विज्ञान की परिभाषा वैज्ञानिक पद्धति के रूप में दी है ?

(A) पियर्सन

(B) चेंज

(C) गुडे एवं हाट

(D) ये सभी


Ans- D ये सभी


Q.11 किसी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने अथवा उसके बारे में नवीन ज्ञान प्राप्त करने से संबंधित अनुसंधान को क्या कहा जाता है ?

(A) वर्णनात्मक अनुसंधान

(B) प्रायोगिक अनुसंधान

(C) अन्वेषणात्मक अनुसंधान

(D) निदानात्मक अनुसंधान


Ans- C अन्वेषणात्मक अनुसंधान


Q.12 किसी वस्तु के घटित होने की आवृत्ति निर्धारित करने संबंधी अनुसंधान को क्या कहा जाता है ?

(A) निदानात्मक अनुसंधान

(B) प्रायोगिक अनुसंधान

(C) वर्णनात्मक अनुसंधान

(D) अन्वेषणात्मक अनुसंधान


Ans- A निदानात्मक अनुसंधान

सामान्य हिंदी के प्रश्नों के लिए Click करे 

Q.13 निम्नलिखित में कौन सा प्रायोगिक अनुसंधान का एक प्रकार है ?

(A) पूर्व -पश्चात परीक्षण

(B) पश्चात परीक्षण

(C) कार्योत्तर तथ्य परीक्षण

(D) ये सभी


Ans- D ये सभी


Q.14 विभिन्न चरणों में कार्य करण संबंधों वाली उपकल्पनाओ के परीक्षा संबंधित अनुसंधान को क्या कहा जाता है ?

(A) अन्वेषणात्मक अनुसंधान

(B) निदानात्मक अनुसंधान

(C) प्रायोगिक अनुसंधान

(D) वर्णनात्मक अनुसंधान

Ans- C प्रायोगिक अनुसंधान


Q.15 किसी व्यक्ति परिस्थिति अथवा समूह की विशेषताओं का सही चित्रण करने के उद्देश्य से किए गए जाने वाले अनुसंधान को क्या करना चाहता है ?

(A) प्रायोगिक अनुसंधान

(B) अन्वेषणात्मक अनुसंधान

(C) वर्णनात्मक अनुसंधान

(D) निदानात्मक अनुसंधान


Ans- C वर्णनात्मक अनुसंधान

भारतीय राजनीतिशास्त्र के प्रश्नों के लिए यहाँ Click करे 

Q.16 अन्वेषणात्मक शोध किसी भी विशेष अध्ययन के लिए प्राक्कल्पना का निर्माण करने तथा उससे संबंधित अनुभव प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है। किसने कहा ?

(A) हंसराज

(B) जुगराज

(C) हर्षवर्धन

(D) हरमेष


Ans- A हंसराज


Q.17 समाजशास्त्रीय शोध में परीक्षणात्मक प्ररचना की अवधारणा नियंत्रण की दशाओं के अंतर्गत अवलोकन द्वारा मानवीय संबंधों के अध्ययन की ओर संकेत करती है परीक्षणात्मक शोध की यह परिभाषा किसकी है ?

(A) चैंपियन

(B) बोगाडर्स

(C) जोचर

(D) वेपिन


Ans- A चैंपियन


Q.18 डिजाइन ऑफ सोशल रिसर्च पुस्तक किसकी है?

(A) ऐकाफ

(B) चैंपियन

(C) जहोदा

(D) लेकिन


Ans- A ऐकाफ


Q.19 रिसर्च डिजाइन इन सोशल रिलेशन्स पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) ऐकाफ

(B) चैंपिन

(C) लेकिन

(D) जहोदा व कुक


Ans- D जहोदा व कुक


Q.20 Experiment in Sociological Research पुस्तक किसकी है ?

(A) लेकिन

(B) चैंपियन

(C) बोगाडर्स

(D) ऐकाफ


Ans- B चैंपियन


Q.21 निम्न में से कौन सी सामाजिक अनुसंधान में प्रयोग की जाने वाली गुणात्मक पद्धति नहीं है ?

(A) साक्षात्कार अनुसूची

(B) साक्षात्कार निर्देशिका

(C) सहभागी अवलोकन

(D) जीवन इतिहास


Ans- A साक्षात्कार अनुसूची

भारतीय भूगोल के प्रश्नों के लिए यहाँ Click करे 

Q.22 निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक अनुसंधान की परिणात्मक पद्धति है ?

(A) जीवन इतिहास

(B) प्रश्नावली

(C) मौखिक इतिहास

(D) वंशावली


Ans- B प्रश्नावली


Q.23 निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक अनुसंधान की गुणात्मक पद्धति है ?

(A) नृजाति - वर्णन

(B) वैयक्तिक अध्ययन

(C) मौखिक इतिहास

(D) ये सभी

Ans- D ये सभी


Q.24 निम्न में से कौन सा प्राथमिक सामग्री का प्रत्यक्ष स्रोत है ?

(A) साक्षात्कार

(B) अवलोकन

(C) अनुसूची

(D) ये सभी


Ans-D ये सभी


Q.25 वैयक्तिक अध्ययन का सर्वप्रथम क्रमबद्ध प्रयोग करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

(A) लीप्ले

(B) लुण्डबर्ग

(C) गुडे एवं हाट

(D) ये सभी


Ans- A लीप्ले



Post a Comment

Previous Post Next Post