Gramin Parivesh And Gramin Samaj Based Question and Answer
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सी वैयक्तिक अध्ययन की विशेषता नहीं है ?
- गुणात्मक अध्ययन
- इकाई का गहन अध्ययन
- अध्ययन की विशेष इकाई
- अनेक स्रोतों का प्रयोग
Ans- A गुणात्मक अध्ययन
Q.2 कौन-सी वैयक्तिक के अध्ययन की मौलिक मान्यता है ?
- सामाजिक घटनाओं में जटिलता
- परिस्थितियों की पुनरावृति
- व्यवहार में समानता
- ये सभी
Q.3 वैयक्तिक अध्ययन पद्धति के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
- एक समुदाय
- एक व्यक्ति
- एक संस्था
- ये सभी
Ans- D ये सभी
Q.4 निम्न में कौन सा वैयक्तिक अध्ययन पद्धति का गुण नहीं है ?
- निष्पक्ष अध्ययन
- सामग्री की संपूर्णता
- उपकल्पनाओ का साधन
- व्यक्तिगत अनुभव का स्रोत
Q.5 निम्न से कौन- सा तथ्य वैयक्तिक अध्ययन पद्धति के दोषों में नहीं आता ?
- निदर्शन का अभाव
- समिति अध्ययन
- व्यापक अनुभव
- झूठा आत्मविश्वास
Ans- C व्यापक अनुभव
भारतीय राजनीतिशास्त्र के प्रश्नों के लिए यहाँ Click करे
Q.6 वैयक्तिक अध्ययन पद्धति के संबंध में किसने कहा कि है कि पूर्णता इस अध्ययन का मूल आधार है ?
- गुडे एवं हाट
- बीसेज एवं बीसेज
- जसोदा एवं कुक
- गिलिन एवं गिलिन
Ans- B बीसेज एवं बीसेज
Q.7 वैयक्तिक अध्ययन पद्धति का का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
- ग्रीन
- गिरिश एवं गिरिश
- बोगाडर्स
- स्पेन्सर
Q.8 वैयक्तिक अध्ययन पद्धति को सामाजिक सूक्ष्म दर्शक यंत्र किसने कहा ?
- बर्गेस
- गिन्सबर्ग
- गर्थ
- फेरिस
Ans- A बर्गेस
Q.9 वैयक्तिक अध्ययन पद्धति की कौन- सी विशेषता है ?
- संपूर्ण अध्ययन
- गहन अध्ययन
- गुणात्मक अध्ययन
- ये सभी
Q.10 मॉडर्न सोसायटी किसकी पुस्तक है ?
- बीसेज एवं बीसेज
- यंग
- ओम
- गुडे एवं हाट
Q.11 साइंटिफिक स्टडी ऑफ ह्यूमन सोसाइटी नामक पुस्तक के लेखक है-
- गुडे एवं हाट
- ओम
- एफ.एच.गिडिग्स
- बीसेज एवं बीसेज
Q.12 अंतर्वस्तु विश्लेषण किस प्रकार की प्रविधि है ?
- क्रमबद्ध
- वस्तुनिष्ठ
- गुणात्मक
- ये सभी
Q.13 अंतर्वस्तु विश्लेषण का संबंध निम्न में से किस विषय है ?
- कैसे कहता है
- क्या कहता है
- कौन कहता है
- किसे कहता है
Q.14 किसका मत है अंतर्वस्तु विश्लेषण प्रविधि एक दी गई वार्ता के अर्थों की एक कृमबध्द एवं गुणात्मक व्याख्या करने का प्रयास करती है ?
- बेरलसन
- लासवेला
- कैप्लान
- पी.वी. यंग
ग्रामीण विकास एम् ग्रामीण परिवेश पर आधारित प्रश्नों के लिए यहाँ Click करे
Q.15 वर्ष 1926 मैं समाचार पत्रों पर आधारित अध्ययन किस विद्वान ने किया था ?
- लासवेल
- बेरलसन
- कैप्लान
- मेल्काम दिल्ली
Q.16 सामाजिक विज्ञानो में निम्नलिखित में से किसे एक विद्वान ने तर्क की अपेक्षा अनुभविक के तथ्यों को अधिक महत्व दिया है ?
- गोल्डनर
- दुर्खीम
- पी.एच.फर्फ
- लेबल
Q.17 प्राक्र कल्पना ऐसी मान्यता है जो अनुसंधान के द्वारा सदैव सच प्रमाणित होती है । यह कथन-
- सत्य है
- असत्य है
- विवादपूर्ण है
- गुडे एवं हाट के अनुसार सत्य है
Q.18 प्राककल्पन सिद्धांत और अनुसंधान के बीच एक आवश्यक खड़ी है जो अतिरिक्त ज्ञान की खोज में सहायता देती है । यह कथन किसका है ?
- पी.वी. यंग
- गुडे एवं हाट
- बोगाडर्स
- लुण्डबर्ग
भारतीय राजनीतिशास्त्र के प्रश्नों के लिए यहाँ Click करे
Q.19 किसी विद्वान ने सामाजिक घटनाओं को मापने की प्रवृत्ति का घोर विरोध करते हूए करते हुए लिखा है कि सामान्यतः लोगों का विश्वास होता है कि मापन (Measurement) ही विज्ञान आदि और अंत है ?
- मैकाइवर
- बारे
- चैंपियन
- लोविट
Ans- A मैकाइवर
Q.20 समाजमिति पद्धति का प्रयोग किसने किया ?
- जे.एल.मोरेनो
- मार्टिन
- लेबल
- ए.सी.डाॅड
Q.21 न्यू हारमोनी प्रयोग किस समाजवादी विद्वान ने किया ?
- मार्क्स
- राॅबर्ट ओवन
- बेकर
- एंजिल्स
Q.22 किसी समंकमाला से प्राप्त वह अंक जो विभिन्न पदों के मूल्यों में उनकी कुल आवृत्ति से भाग देने पर प्राप्त होता है उसे कहा जाता है -
- माध्यिका
- समांतर माध्य
- बहुलक
- कोई नहीं
Q.23 किसी समंकमाला से समांतर माध्य दो विधियों से निकाल जाता है इन दोनों विधियों के नाम है -
- औपचारिक तथा अनौपचारिक विधि
- प्रत्यक्ष तथा लघु विधि
- लघु तथा दीर्घ विधि
- प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष विधि
Q.24 निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेष प्राक्कल्पना के सर्वाधिक निकट है ?
- एक कामचलाऊ सामान्यीकरण
- अनुसंधान से संबंधित प्रारंभिक सर्वेक्षण
- तथ्यों के संग्रह की एक पद्धति
- अध्ययन विषय से संबंधित कल्पना
Q.25 सामाजिक अनुसंधान के किसी प्राक्कल्पना का निर्माण किस स्तर पर किया जाता है
- पृथ्वी का एकत्रीकरण करने से पहले
- सूचना दाताओं का चयन करने के बाद
- अध्ययन विषय का चुनाव करने से पहले
- तथ्यों का वर्गीकरण करने के बाद
Most FAQ :
UP Lekhpal Gramin Parivesh Quiz in Hindi
यूपी लेखपाल परीक्षा में पूछे जाते हैं 'ग्रामीण परिवेश और भूमि मापन
UP Lekhpal 2022 Gramin Parivesh MCQ: लेखपाल भर्ती परीक्षा
Gramin Parivesh Question for UP Lekhpal
Up Lekhpal Questions: ग्राम समाज और विकास के महत्वपूर्ण
gramin parivesh question in hindi |gram samaj and vikas lekhpal
Tags:
#graminvikasquestion #graminpariveshquestions #gramin #vikas #parivesh #graminsamaj #samaj
Tags:
Gramin Parivesh