General Science Question pdf download | सामान्य विज्ञान के प्रश्न PDF Download


General Science - Test 3
सामान्य विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न 


अगर आप सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों को Google पर search कर रहे है जो अब तक किसी न किसी exam में पूछे गये है तो आपको examधन उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को उपलब्ध करता है, साथ ही यहाँ आपको अन्य विषय की भी सम्पूर्ण सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध होगी |



general-science-questions




Q. 1) कंपन गति निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?

(a) झूलेझू लेकी गति

(b) पहिए की गति

(c) बस की गति

(d) वायलिन के तार की गति

Ans. (d) वायलिन के तार की गति


Q. 2) एमआरआई स्कैनर पर निम्नलिखित में से कौन-सा बल लागू होता है?

(a) सामान्य बल

(b) चुंबकीय बल

(c) अनुप्रयुक्त बल

(d) गुरुत्वाकर्षण बल

Ans. (b) चुंबकीय बल


Q. 3) जल के एक अणु में _______ ऑक्सीजन का परमाणु और _________ हाइड्रो जन का परमाणु होता है।

(a) 1, 1

(b) 2, 1

(c) 3, 1

(d) 1, 2

Ans. (d) 1, 2


Q. 4) एक कार आराम से चलना शुरू करती है और निरंतर त्वरण के साथ एक पहाड़ी पर लुढ़कती है। यह 30 सेकंड में 1350 मीटर की दूरी तय करती है। इसका त्वरण ज्ञात कीजिए। यदि इसका द्रव्यमान 1500 किग्रा है तो उस पर लगने वाला बल ज्ञात कीजिए।

(a) 2.5 ms-2, 5000 N

(b) 3 ms-2, 2000 N

(c) 1.5 ms-2, 2500 N

(d) 3 ms-2, 4500 N

Ans. (d) 3 ms-2, 4500 N


Q. 5) एक जीव जो अन्य जीवित जीवों पर जीवित रहता है उसे ____________ कहा जाता है।

(a) सूक्ष्मजीव

(b) परजीवी

(c) सहभोजित्व

(d) परपोषी

Ans. (b) परजीवी

सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए Click करे 

Q. 6) प्रत्येक 3 ओम प्रतिरोध (Resistance) वाले तीन प्रतिरोध (Resistors) समानान्तर रूप से संबद्ध हैं | इस प्रकार के संयोजन का तुल्य प्रतिरोध (equivalent resistance) है -

(a) 1 ओम

(b) 2 ओम

(c) 3 ओम

(d) 9 ओम

Ans. (a) 1 ओम


Q. 7) छाया गठन की घटना को समझाने के लिए प्रकाश के निम्नलिखित गुणों में से किसका उपयोग किया जा सकता है?

A. प्रकाश एक सीधी रेखा में यात्रा करता है।

B. प्रकाश तेज गति से यात्रा करता है।

C. प्रकाश सात रंगों से बना है।

D. प्रकाश अपारदर्शी वस्तुओं से नहीं गुजरता है।

(a) C और D

(b) D और A

(c) A और B

(d) B और C

Ans. (b) D और A


Q. 8) निम्नलिखित में से मच्छरों से होने वाले रोगों के एक समूह का चयन कीजिए:

(a) मलेरिया, डेंगू, हैजा

(b) मलेरिया, चिकनगुनिया, आंत्र ज्वर

(c) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया

(d) मलेरिया, हैजा, आंत्र ज्वर

Ans. (c) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया


Q. 9) 5 kg की एक वस्तु विरामावस्था में है। एकसमान बल की क्रिया के तहत, यह 3 m/s की गति प्राप्त करता है। बल द्वारा किया गया कार्य _________ होगा। (a) 20 J

(b) 23 J

(c) 22.5 J

(d) 24.5 J

Ans. (c) 22.5 J


Q. 10) निम्नलिखित में से किसका ऊष्मीय मान उच्चतम है?

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) वसा

(c) प्रोटीन

(d) विटामिन

Ans. (b) वसा


सामान्य हिंदी के प्रश्नों के लिए Click करे 

Q. 11) पूर्ण दहन के दौरान, गैस स्टोव के बर्नर में उत्पन्न लौ का रंग कैसा होता है?

(a) पीला

(b) काला

(c) नीला

(d) हरा

Ans. (c) नीला


Q. 12) फ्राइंग पैन में किस प्रकार की सर्फेस कोटिंग का उपयोग किया जाता है?

(a) टेफ्लॉन कोटिंग

(b) सिरेमिक कोटिंग

(c) हार्ड कोटिंग

(d) ऑइल कोटिंग

Ans. (a) टेफ्लॉन कोटिंग


Q. 13) कौनसा समीकरण 'प्रकाश संश्लेषण की अभिक्रिया' को दर्शाता है?

(a) CO2 + H2O → CH2O + O2

(b) 6CO2 + 12H2O → C6H12O6 + 6O2 + 6H2O

(c) 6CO2 + 6H2O → C6H12O6 + 6O2

(d) C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O

Ans. (b) 6CO2 + 12H2O → C6H12O6 + 6O2 + 6H2O



Q. 14) कौन-सा नियम कहता है कि "जब तक कोई बाहरी बल वस्तु की प्रणाली पर कार्य नहीं करता तब तक प्रणाली का कुल रेखीय संवेग अपरिवर्तित रहता है"?

(a) न्यूटन का शून्य नियम

(b) रेखीय संवेग का संरक्षण का नियम

(c) न्यूटन का दूसरा नियम

(d) न्यूटन का तीसरा नियम

Ans. (b) रेखीय संवेग का संरक्षण का नियम


Q. 15) प्राकृतिक तंतु के बारे में गलत कथन की पहचान कीजिए।

(a) ऊन केवल भेड़ से ही नहीं बल्कि याक, खरगोश और अन्य जानवरों से भी प्राप्त की जाती है।

(b) कपास के लिए काली मृदा तथा गर्म जलवायु की आवश्यकता होती है।

(c) पटसन तंतु पत्तियों से प्राप्त होता है।

(d) रेशम कोकून से प्राप्त होता है।

Ans. (c) पटसन तंतु पत्तियों से प्राप्त होता है।


भारतीय भूगोल के प्रश्नों के लिए यहाँ Click करे 

Q. 16) साबुन बनाने में कौन सी प्रक्रिया शमिल है?

(a) साबुनीकरण

(b) जलीय विश्लेषण

(c) संघनन

(d) बहुलीकरण

Ans. (a) साबुनीकरण


Q. 17) निम्नलिखित में से किसने मटर के पौधों के साथ प्रयोग किए और पाया कि मटर के पौधे में कुछ लक्षण- जैसे कि खुरदरा या चिकना, लंबा या छोटा, पीला या हरा आदि होते हैं जो युग्मों में आते हैं।

(a) ग्रेगर जॉन मेंडल

(b) जॉर्ज मेस्ट्रल

(c) चार्ल्स डार्विन

(d) डॉ. एम.एस स्वामीनाथन

Ans. (a) ग्रेगर जॉन मेंडल

Q. 18) निम्नलिखित स्तंभों का मिलान करें।

        कॉलम I                                  कॉलम II

A. g अधिकतम है              1. चंद्रमा पर

B. g न्यूनतम है                 2. ध्रुव पर

C. g शून्य है                      3. भूमध्य रेखा पर

D. g मूल मान का 1/6 है     4. पृथ्वी के केंद्र में


(a) A - 1, B - 2, C - 3, D - 4

(b) A - 2, B - 3, C - 4, D - 1

(c) A - 4, B - 3, C - 2, D - 1

(d) A - 4, B - 2, C - 3, D - 1

Ans. (b) A - 2, B - 3, C - 4, D - 1


Q. 19) मानव रक्ताधान के लिए किस रक्त समूह को सार्वत्रिक दाता के रूप में जाना जाता है?

(a) B समूह

(b) O समूह

(c) AB समूह

(d) A समूह

Ans. (b) O समूह


Q. 20) प्लास्टिक के सामान्य अभिलाक्षणिक गुण हैं:

(a) टिकाऊ, विद्यु त् का सुचालक, अनभिक्रियाशील

(b) ऊष्मा का सुचालक, भार में हल्का, विद्यु त् का सुचालक

(c) टिकाऊ, भार में हल्का, अनभिक्रियाशील

(d) टिकाऊ, ऊष्मा का सुचालक, अनभिक्रियाशील

Ans. (c) टिकाऊ, भार में हल्का, अनभिक्रियाशील


भारतीय राजनीतिशास्त्र के प्रश्नों के लिए यहाँ Click करे 

Q. 21) डीज़ल और पेट्रो ल के उपयोग को दिल्ली में डीटीसी बसों में सीएनजी द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है क्योंकिक्यों :

(a) डीज़ल और पेट्रो ल का उच्च कैलोरी मूल्य है

(b) डीज़ल और पेट्रो ल संपूर्ण प्राकृतिक संसाधन हैं

(c) सीएनजी एक स्वच्छ और गैर-प्रदूषणकारी ईंधन है

(d) सीएनजी एक अक्षय प्राकृतिक संसाधन है

Ans. (c) सीएनजी एक स्वच्छ और गैर-प्रदूषणकारी ईंधन है


Q. 23) दबाव को किस संदर्भ में मापा जाता है?

A. द्रव्यमान और घनत्व

B. किया गया कार्य

C. बल और क्षेत्र

D. बल और दूरी

(a) D

(b) A

(c) C

(d) B

Ans. (c) C


Q. 24) इलेक्ट्रॉ निक विन्यास 2, 8, 7 वाला अधातु तत्व कौन-सा है?

(a) ऑक्सीजन

(b) क्लोरीन

(c) नाइट्रो जन

(d) कार्बन

Ans. (b) क्लोरीन


Q. 25) पौधों में भोजन का परिवहन करने वाला ऊतक _______ है।

(a) जाइलम

(b) फ्लोएम

(c) पैरेन्काइमा

(d) कोलेनकाइमा

Ans. (b) फ्लोएम







Post a Comment

Previous Post Next Post