General Science Sectional Test 2 | सामान्य विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रशन

General ScienceTest - 1
सामान्य विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रशन

अगर आप SSC CGL | SSC MTS | SSC CHSL | SSC CPO | RAILWAY GROUP D | RAILWAY LOCO PILOT | RAILWAY NTPC | UPSSSC LEKHPAL | UPSSSC VDO | UPSC RO/ARO | UP POLICE | DELHI POLICE  आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये प्रशन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले है | 


general-science-questions




Q. 1) बीज के सबसे बाहरी भाग का नाम बताइए।

(a) बीजपत्र

(b) बीज कोट

(c) अपरिपक्व

(d) इनमे से कोई नही

Ans. (b) बीज कोट


Q. 2) किसी निकाय के संवेग के परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है?

(a) निकाय पर लागू बल

(b) निकाय पर दबाव

(c) निकाय द्वारा किया गया कार्य

(d) निकाय में त्वरण

Ans. (a) निकाय पर लागू बल


Q. 3) 32 W की दर से 640 J कार्य करने के इए लिया गया समय ________ है।

(a) 0.5 s

(b) 10 s

(c) 20 s

(d) 40 s

Ans. (c) 20 s


Q. 4) कैलाइडोस्कोप में प्रयुक्त दर्पण कौन सा है?

(a) अवतल दर्पण

(b) समतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) उपरोक्त में से कोई भी प्रयोग किया जा सकता है

Ans. (b) समतल दर्पण


Q. 5) एक वस्तु को जब एक ऊँचाई 'h' तक उठाया जाता है तो इसकी ऊर्जा में वृद्धि होती है, उस समय उस वस्तु में मौजूद ऊर्जा को ____________ कहा जाता है।

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) गुरुत्वाकर्षण स्थितिज ऊर्जा

(d) गुरुत्वाकर्षण गतिज ऊर्जा

Ans. (c) गुरुत्वाकर्षण स्थितिज ऊर्जा




Q. 6) एक विलयन में 180 ग्राम पानी में 20 ग्राम सामान्य नमक है। विलयन के द्रव्यमान/द्रव्यमान% के रूप में सान्द्रता की गणना कीजिये:

(a) 11%

(b) 10%

(c) 20%

(d) 80%

Ans. (b) 10%


Q. 7) स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तु का भार _____ होता है।

(a) भार का दुगना

(b) भार का आधा

(c) शून्य

(d) द्रव्यमान के बराबर

Ans. (c) शून्य


Q. 8) अधातुएँ सामान्यतः विद्यु त की कुचालक होती हैं। हालांकि, ग्रेफाइट विद्यु त का एक अच्छा सुचालक होता है क्योंकिक्यों यह_____

(a) मुक्त इलेक्ट्रॉ न होते है

(b) कार्बन का अपरूप है

(c) भंगुर है

(d) क्षारक ऑक्साइड बनाता है

Ans. (a) मुक्त इलेक्ट्रॉ न होते है


Q. 9) यदि निकाय का वेग दोगुना हो जाता है तो इसका संवेग ________।

(a) समान रहता है

(b) दोगुना हो जाता है

(c) आधा हो जाता है

(d) 4 गुना हो जाता है

Ans. (b) दोगुना हो जाता है


Q. 10) ताजे दूध का pH 6 होता है, जब यह दही में परिवर्तित हो जाता है तब pH_________ होता हैं।

(a) मापा नहीं जाता

(b) नहीं बदला

(c) घटता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) घटता


Q. 11) ठोस से तरल से गैस माध्यम की ओर बढ़ने पर ध्वनि की गति_______

(a) कम हो जाती है

(b) बढ़ती है

(c) वही रहता है

(d) इनमे से कोई भी नहीं

Ans. (a) कम हो जाती है


Q. 12) हैलोजन के सबसे बाहरी कोश में ______ इलेक्ट्रॉ न होते हैं।

(a) पांच

(b) छह

(c) आठ

(d) सात

Ans. (d) सात


सामान्य विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रशन - 01 Click Here

Q. 13) इनमें से कौन एक वंशानुगत बीमारी है?

(a) वर्णाधता

(b) छोटी चेचक

(c) पोलियो

(d) स्कर्वी

Ans. (a) वर्णाधता


Q. 14) वेग 'v' से गतिमान 'm' द्रव्यमान की वस्तु का संवेग निम्न द्वारा दिया जाता है:

(a) mv2

(b) 12 mv2

(c) mv

(d) (mv)2

Ans. (c) mv


Q. 15) एक परमाणु रिएक्टर एक _______ की मदद से परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाला उपकरण है।

(a) परमाणु संलयन

(b) अनियंत्रित शृंखला अभिक्रिया

(c) नियंत्रित शृंखला अभिक्रिया

(d) ईंधन के रूप में ग्रेफाइट

Ans. (c) नियंत्रित शृंखला अभिक्रिया


Q. 16) सूत्रकणिका ∶ ए.टी.पी.∶∶ राइबोसोम ∶ ?

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) वसा

(c) प्रोटीन

(d) विटामिन

Ans. (c) प्रोटीन


Q. 17) निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है?

(a) कार्बन डाइआक्साइड

(b) मीथेन

(c) नाइट्रोजन

(d) जलवाष्प

Ans. (c) नाइट्रोजन


Q. 18) डायनेमो एक उपकरण है जिसका उपयोग परिवर्तित करने के लिए किया जाता है-

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

(b) ध्वनी ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

(c) विद्यु त ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में

(d) रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

Ans. (a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में


Q. 19) यदि तार के प्रतिरोध R को उसकी लंबाई के दोगुना खींचा खीं जाता है,तो नया प्रतिरोध क्या होगा?

(a) R/2

(b) 2R

(c) 4R

(d) 16R

Ans. (c) 4R


Q. 20) पौधा जो बीजाणुओं के माध्यम से प्रजनन करता है वह __________ है।

(a) फ़र्न

(b) ख़मीर

(c) आलू

(d) स्पाइरोगाइरा

Ans. (a) फ़र्न


Q. 21) निम्नलिखित में से कौन सा भोजन के पाचन का सही क्रम है?

(a) मुख गुहिका - ग्रासनली - आमाशय - बड़ी आंत - छोटी आंत - गुदा

(b) मुख गुहिका - आमाशय - ग्रासनली - बड़ी आंत - छोटी आंत - गुदा

(c) मुख गुहिका - ग्रासनली - आमाशय - छोटी आंत - बड़ी आंत - गुदा

(d) मुख गुहिका - ग्रासनली - छोटी आंत - बड़ी आंत - आमाशय - गुदा

Ans. (c) मुख गुहिका - ग्रासनली - आमाशय - छोटी आंत - बड़ी आंत - गुदा


Q. 22) मानव शरीर में कौन सा अंग पित्त रस का उत्पादन करता है?

(a) छोटी आंत

(b) अग्न्याशय

(c) यकृत

(d) आमाशय

Ans. (c) यकृत


Q. 23) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (खाद्य)            सूची-II (पौधे का भाग)

(a) केला                      (i) पत्ती

(b) आलू                     (ii) जड़

(c) पालक                  (iii) बीज

(d) मूली                     (iv) फल

(e) दालें                      (v) तना


(a) (a) - (iv), (b) - (ii), (c) - (v), (d) - (i), (e) - (iii)

(b) (a) - (iv), (b) - (v), (c) - (i), (d) - (ii), (e) - (iii)

(c) (a) - (iv), (b) - (ii), (c) - (i), (d) - (v), (e) - (iii)

(d) (a) - (i), (b) - (ii), (c) - (iv), (d) - (v), (e) - (iii)

Ans. (b) (a) - (iv), (b) - (v), (c) - (i), (d) - (ii), (e) - (iii)


Q. 24) अगर हम इंद्रधनुष के रंगों के प्रकाश को मिश्रित करते हैं, तो हमें कौन सा प्रकाश प्राप्त होगा? (a) गुलाबी प्रकाश

(b) भूरा प्रकाश

(c) रंगहीन प्रकाश

(d) काला प्रकाश

Ans. (c) रंगहीन प्रकाश


Q. 25) पीतल और कांस्य में उभयनिष्ठ तत्व ________ है?

(a) एल्युमीनियम

(b) सोना

(c) तांबा

(d) जस्ता

Ans. (c) तांबा



Post a Comment

Previous Post Next Post